Office : 07682-242315
Programme Officer : 09424344088, 7000435283
E-mail: 2003abhar@gmail.com
        &  amschhatarpur@gmail.com

Community Balika Literacy Programme


परियोजना कार्य क्षेत्र मे सर्वे के दरोन चिहिनत 165 ऐसी किशोरी बालिकाओ केा चिहिन्‍त किया गया जिसने किसी न किसी कारण पढाई छोड दी थी । जैसे उनका विवाह हो गया था फीस नही है स्‍कुल नही जा पा रही केाचिग के पैसे नही या पुस्‍तक नही है विकालग है स्‍कुल दुर है जैसे तमाम समस्‍यओ से गुजर रही बालिकओ केा संस्‍था द्धारा चिहिन्‍त किया गया और ग्रामेा घर पर ही रह कर वह अपनी शिक्षा ग्रह कर सके इसकेा लेकर प्रयास किया गया और 55 बालिकाओ केा प्रथम सत्र मे पडाई के लिए पुन प्रयास किया गया और कई मुशिकलो के वात यह बेटिया पढने केा तैयार हुई जिसमे उनकेा हर प्रकार से ग्राम स्‍तर पर ही सनंसध्धान उपल्‍बध कराये गये बेठकेा के दोरान परिवार से बात की गई तो कुछ ऐसी बालिकाऐ नजर आई जो पढाना चाहती थी पर परिवार के लोग तैयार नही थे ऐसे मे उन परिवारो के लोगेा केा तैयार करना और बेटियो केा पुन शिक्षा से जोडाना एक कठीन कार्य था पर निरन्‍मतर प्रयास किये गये और आज 55 बालिकाऐ कक्षा 7 / 8 / 9 / 10 की पढाई कर रही है । संस्‍था द्धारा ग्राम स्‍तर पर शिक्षा की व्‍यवस्‍था की गई साथ्‍ज्ञ ही ग्राम मे ही चोपाल बेठक के माध्‍यम से प्रति दिन एक टीयूटर द्धारा बच्‍चो केा शिक्षा दी जा रही है जिसमे ग्राम के सभी बेटिया पढ रही है और आने वाले समय पर यह अगली कक्षा के लिए आवेदन कर के घर परिवार केा नाम रोशन करेगी और आगे बढेगी शिक्षा की व्‍यवस्‍था के तहत 7 ग्रामेा मे प्रकिया प्रारम्‍भ हो गई है और पेन काफी नोट बुक पुस्‍तके तथा अन्‍य आवश्‍यक दस्‍तावेज उपल्‍बध कराये गये है वही प्रत्‍येक ग्राम मे एक पार्ट टाईम अध्‍यापक भी रखा गया है जो इन बच्‍चो केा पढाई मे सहयोग करते है समय-समय पर संस्‍था कार्यकर्ता भी जाते है और इनकी पढाई कैसी चल रही है या किसी तरह की समस्‍या तो नही है की जानकारी लेते है और सहयोग कर रहे है ।जिससे आज ये बेटिया पढना सीख गई है और लिखाई मे सुधार हो रहा है अग्रजी का ज्ञान भी ले रही है आने वाले समय पर यही बेटिया शिक्षित होगी और अपने लक्ष्‍य केा प्रात कर सकेगी