Office : 07682-242315
Programme Officer : 09424344088, 7000435283
E-mail: 2003abhar@gmail.com
        &  amschhatarpur@gmail.com

Award to Adolescent Girls


आभार महिला समिति द्धारा किये जा रहे एक कदम परियोजना के तहत बालिका प्रतिभा सम्‍मान कार्यक्रम का आयोजन लवकुशनगर मे दिनांक 08-03-2020 को आयोजित किया गया जिसमे लक्ष्‍य समुदाय से बालिकाओ के साथ –साथ उनके ही परिवार मे किसी ऐसी महिला ने अपने जीवन मे र्स्‍घश कर बेटियो केा शिक्षा / खेल से जोडा है या उनकेा समाज मे हक दिलाने का प्रयास किया है केाई लडाई लडी है किसी कार्य मे नाम किया हो तो ऐसी ही समाज की महिलओ / बेटियो केा संस्‍था द्धारा पुरूस्‍तिक करने का निर्णय लिया और 5 ग्रामेा से कुल 5 बेटियो केा हिचिनत किया गया जिसमे ग्राम के सरपंच/सचिव शिक्षा विभाग या ग्राम की आशा कार्यकर्ता आगंनवडी कार्यकर्ता से सहयोग लिया गया और संस्‍था अध्‍यक्ष प्रभाति खरे /जनपद अध्‍यक्ष श्री मिश्रा जी / महिला वाल विकास अधिकरी / के अलावा ग्राम सरपंच सचिव के द्धारा ऐसी प्रतिभाशाली और होनहार बालिकाओ केा अर्वाड वितरण किये गये जिसमे आने वाले सयम पर यही बालिकाऐ अलग अलग क्षेत्र मे समाज परिवार के साथ देश प्रदेश मे अपना नाम रोशन करेगी और आत्‍म सम्‍मान के साथ जीनव मे खुशहाली के साथ्‍ उडान भर सकेगी ।

जीन 5 बेटियो केा अर्वाड दिये गये उनमे एकल महिला होने के साथ 5 बच्‍चो केा अकेल पाला और बेटियो केा मजदुरी कर के पाला और पढाया है वही एक ऐसी महिला जिसका दुनिया मे केाई नही अकेले ही ग्राव मे एक छोटी सी टपरिया मे रहती है किचिन ग्रार्डन बकरी पालन कर के अपना आत्‍मसम्‍ममान के साथ समाज मे जी रही है उनकेा रही वही एक त्रिसरी परिवार की वात करे तो इस परिवार के पिता दिल्‍ली मे काम करते हुये तीन मजिल से गिर गये और उनकी रीड की हडी टुट जाने से उनका पुरा परिवार दो वक्‍त की रोटी के लिए सर्घष कर रहा है इनकी बेटी केा परियोजना से जोडा और उसके कार्य केा प्रात्‍साहन करते हुये सहयोग किया गया और आगे इसकेा रोजगार से जोडने का प्रयास किया जा रहा है वही ग्राम भडर मे बालिकाऐ क्रिकेट तथा टेनिस खेली है और अन्‍य ग्रामेा मे भी खेलने गई पर उनके पास केाई संनसाधन नही है घर से परिवार से अधिक गरीब है जैसे तैसे परिवार के लोग उनका पालन रहे है जव वह हमारे समूहो मे शामिल हुई और उनके आत्‍मविस्‍वास और जुडवा की भावना केा देख कर ग्राम के स्‍कुल अध्‍यापकनो संस्‍था से जुडे लोगेा से वात की और उनके खेल केा और अधिक आगे वढाया जाये इसकेा लेकर सहयोग मांगा गया तो संस्‍था ने आम सहमति से एक किक्रेट क्रीट और एक टेनिस क्रीट उनकी पुरी टीम केा उपल्वध कराई जिसमे 10 से 13 बालिकाऐ शामिल है जो वहा के स्‍कुल अध्‍यापकेा के मार्गदश्रन मे खेल रही है जिससे आज उनके खेल मे काफी सुधार हो रहा है और अन्‍य बालिकाऐ भी इसमे शामिल हो गई है जिसे परियोजना बालिकाओ का जुडाव वडा है वही बालिकाऐ अव आगे खेलने के साथ आने वाले समय पर ब्‍लाक या ग्राम स्‍तर बालिका टुनामेन्‍ट इस बुन्‍देलखण मे देखने केा मिलेगा जो बालिकाओ के आत्‍मविस्‍वास केा और अधिक बल देगा ।जिससे समाज परिवार मे लडका लडकी मे किये जा रहे भेदभाव की भावना को कम करेगा ।



क्रार्माक प्रतिभागी नाम
1 हसंपुरा उत्तुरा रजक
2 टहनगा प्रतिका पाठक
3 रगेाली मनीशा
4 रेखा शीबी यादव
5 बम्होयरी निशा तिवारी